पैसो की दुनिया है
तुझे पैसो से तोला जाता है
तू कितना भी बड़ा काम कर
बड़ा वोही होता है जिसका Bank Balance बड़ा होता है
अरे तू तो तुछ सी चीज़ है
यहाँ तो भगवन को भी पैसो से तोला जाता है
पैसो की दुनिया है
तुझे पैसो से तोला जाता है
तू कितनी भी शिक्षा हासिल कर
तेरी हिस्से की नौकरी कोई और पैसो से ले जाता है
अरे तू कितने भी Interview दे ले
यहाँ तो लोग नौकरी के लिए पहेले से ही पैसो की setting किया जाता है
पैसो की दुनिया है
तुझे पैसो से तोला जाता है
तू कितनी भी महेनत से काम कर
तेरी Payment से तेरी तररकी का अनुमान लगाया जाता
अरे तू महेनत से कितनी भी उचियो को छु ले
यहाँ तो मशहुर होने के लिए भी पानी की तरह पैसा बहाया जाता है
पैसो की दुनिया है
तुझे पैसो से तोला जाता है
तू कितना भी शादी का सोचा कर
खानदान का Status पैसो से लगाया जाता है
अरे तू कितना भी Handsome क्यों न हो
यहाँ तो निक्काम्मो की शादी बाप के पैसो को देखकर हो जाता है
पैसो की दुनिया है
तुझे पैसो से तोला जाता है
Be First to Comment